Google Pixel 10 का इंतजार हुआ खत्म – Tensor G4 चिप और प्रीमियम कैमरा के साथ आ सकता है नया Pixel, जानें क्या होगी भारत में कीमत

Google Pixel 10: हम सब जानते है की Google अपने Pixel के स्मार्टफोन्स के लिए दुनियाभर मे विख्यात है, और उन यूज़र्स के लिए तो ये बोहोत महत्व रखता है जो एक बढ़िया Android अनुभव और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस चाहते हैं। अब कंपनी की नई सीरीज़, यानी Pixel 10 Series, को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स और भारत में संभावित कीमतें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

इसबार Pixel 10 मे क्या खास होगा?

माना जा रहा है कि Pixel 10 और Pixel 10 Pro में Google का नया Tensor G4 चिपसेट दिया जाएगा, जो पिछले वर्ज़न की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट देगा। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में भी सुधार देखने को मिल सकता है, खासतौर पर नाइट फोटोग्राफी और वीडियो स्टेबिलाइजेशन को लेकर।

डिस्प्ले और डिजाइन

जैसा की मीडिया रेपोर्ट्स मे बताया जा रहा है की Google Pixel 10 सीरीज़ में 6.3 इंच से लेकर 6.7 इंच तक की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी और साथ ही थोड़ा पतला बेज़ेल डिज़ाइन भी शामिल होगा। Pro वेरिएंट में LTPO तकनीक के साथ बेहतर ब्राइटनेस और Always-on Display का फीचर भी हो सकता है।

भारत में संभावित कीमत

अब बात करें लीक हुई कीमत की तो Pixel 10 की शुरुआती कीमत भारत में ₹69,999 के आसपास हो सकती है, जबकि Pixel 10 Pro की कीमत लगभग ₹89,999 तक जा सकती है। हालांकि, ये कीमतें ऑफिशियल नहीं हैं, लेकिन पहले के ट्रेंड्स से मिलती-जुलती हैं।

लॉन्च कब होगा?

टेक एक्स्पर्ट्स और मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 10 Series का ग्लोबल लॉन्च अक्टूबर में हो सकता है। और जैसा की सबको पता है की लॉन्च होने के बाद भारत में ये मोबाईल उसी महीने के लास्ट तक आ सकता है

Also Read – Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE आज भारत में होंगे लॉन्च – फोल्डिंग स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ जानें कितनी हो सकती है कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top