हैलो दोस्तों : टोयोटा भारत में अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी की एक नई कार Toyota Aqua Hybrid Hatchback को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह वही मॉडल है जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है, और अब लग रहा है कि कंपनी इसे भारत में भी लाने की तैयारी कर रही है।
कैसी दिखती है Toyota Aqua Hybrid?
जब हमने इसकी टेस्टिंग की तो टेस्टिंग में जो यूनिट देखने को मिली, वो पूरी तरह से कवर थी। यह एक कॉम्पैक्ट साइज की हैचबैक कार है, जो खासतौर पर शहर के ट्रैफिक और रोजमर्रा की ड्राइविंग के हिसाब से डिजाइन की गई है। इसमें स्लिम हेडलाइट्स, क्लीन बॉडी लाइंस और हल्का सा स्पोर्टी टच भी देखने को मिल सकता है।
हाइब्रिड पावर और माइलेज पर रहेगा फोकस
अगर इसके टेक्निकल डिटेल्स के बारे में जाने तो यह कार इंटरनेशनल मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो सीधा हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से माइलेज काफी अच्छा होता है। उम्मीद है कि भारतीय मॉडल में भी कंपनी ऐसा ही पावरट्रेन दे सकती है।
लॉन्च कब तक हो सकता है?
हालांकि मीडिया रेपोर्ट्सके मुताबिक टोयोटा ने अभी तक भारत में Toyota Aqua Hybrid के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस तरह इसकी टेस्टिंग चल रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
क्या होगी कीमत?
कीमत को लेकर फिलहाल कोई पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर यह CKD या लोकल असेंबल के साथ आती है, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

मेरा नाम Harsha है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं। अभी मैं India Prabha में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रही हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।