Today 14th December 2025 Current Affairs

Latest 14 December 2025 Current Affairs : 14 दिसम्बर 2025 के ताजा भारतीय करेंट अफेयर्स क्विज़ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, सरकारी नीतियों, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, खेल, और सामाजिक विषयों से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं। यह क्विज UPSC, SSC, बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदर्श है। यहाँ प्रश्नों के माध्यम से आप ताजा घटनाओं का गहन ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।

करंट अफेयर्स क्यों जरूरी है

देखिए आप सब जानते हैं की अभी का दौर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं का है और सभी सरकारी भारतीयों में करंट अफेयर्स से जुड़े प्रशन हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जो आपके पेपर को पास करने के लिए बोहोत उपयोगी हो सकते हैं इसीलिए मेरा तो यही कहना है की एक बार आप करंट अफेयर्स जरूर पढ़ कर जाएँ।

करंट अफेयर्स UPSC, SSC, IBPS, BANK JOBS और Railway Jobs के लिए जरूरी है

वैसे तो करंट अफेयर्स सभी नौकरी में उपयोगी है लेकिन खासकर UPSC, SSC, IBPS, BANK JOBS और Railway Jobs के लिए बोहोत ही जरूरी है आपको यहाँ पर रोज करंट अफेयर्स मिलेंगे, आप चाहें तो हर रोज आपो यहाँ से करंट अफेयर्स की क्विज़ खेल कर अछे से अभ्यास कर सकतें हैं

Today 14 December 2025 Current Affairs Quiz MCQ

 

Results

#1. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के ‘तटीय क्षेत्र के जलवायु परिवर्तन अनुकूलन’ के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?

#2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ‘शिक्षकों के लिए एक ऑनलाइन पेशेवर विकास मंच’ (Online Professional Development Platform) को अनिवार्य किया है। इसका नाम क्या है?

#3. भारतीय वायु सेना (IAF) ने किस देश से ‘इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली’ (Electronic Warfare System) के नवीनतम संस्करण का आयात किया है?

#4. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के नए मानवाधिकार सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

#5. भारत का पहला ‘स्वदेशी रूप से विकसित’ हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेर्री किस राज्य में लॉन्च किया गया?

#6. दिसंबर 2025 में, भारत को किस वैश्विक निकाय की ‘आतंकवाद विरोधी समिति’ (Counter-Terrorism Committee) का सदस्य चुना गया है?

#7. ‘प्रो वॉलीबॉल लीग (PVL) 2025’ का खिताब किस टीम ने जीता?

#8. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम’ के तहत किस वर्ष तक एड्स के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है?

#9. भारत और किस देश के बीच ‘संयुक्त वायुसेना अभ्यास गरुड़-VIII’ (Exercise Garuda-VIII) का आयोजन हुआ?

#10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘राष्ट्रीय डिजिटल भुगतान नीति’ के कार्यान्वयन के लिए कितने करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी?

Previous
Finish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *